google1b86b3abb3c98565.html

Katn bakal news जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

बाकल थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष  हो गया। विवाद सुबह 9.00 यहां की समीपस्थ ग्राम पंचायत क्योलरहा के पोषक ग्राम कंचनपुर में हुई।  पुलिस  ने बताया कि जिस जमीन को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी उस जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है।

कटनी। बाकल। बाकल थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष  हो गया। विवाद सुबह 9.00 यहां की समीपस्थ ग्राम पंचायत क्योलरहा के पोषक ग्राम कंचनपुर में हुई।  पुलिस  ने बताया कि जिस जमीन को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी उस जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है।  हैराकेश यादव का कहना है कि जब मैं सुबह खेत की जुताई करने भटिया वाले खेत में था उसी समय पंछेद यादव, भागीरथ यादव, प्रकाश यादव आए और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की।  थाना प्रभारी बाकल किशोर कुमार द्विेदी ने बताया कि राकेश यादव की शिकायत पर धारा 294 323 506 34 पंजीबद्ध मामला कायम कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।