google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News: कटनी की कुठला पुलिस ने चार आरोपियों से पकड़ा 6 से किलो अधिक गांजा  

कटनी। पुलिस इन दिनों मादक पदार्थ की बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने करीब एक लाख तीस हजार गांजा बिक्री पर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मामले में चार आरोपियों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 6 किलो 4 सौ ग्राम गांजा पकड़ा गया। कुठला थाने से मिली जानकारी के अनुसार  गश्त के दौरान पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर मोड़ मेन में एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए कटनी तरफ आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम ईरू पारधी पिता रामरस पारधी (35)निवासी ग्राम सुगमा गूढ़ा ललितपुर मोहल्ला थाना रीठी का होना बताया। उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 03 किलो 400 ग्राम कीमती करीब 70 हजार रूपया का होना पाया गया। पुलिस ने बताया कि यह गांजा वह उड़ीसा से लेकर आए थे। मामले में पुलिस    पूछताछ में जुटी है।
लमतरा बायपास ब्रिज के ऊपर मोटर मोटर साइकिल क्रमांक 21जेडए 0148 में दो व्यक्ति एक काले रंग का का पिट्टू बैग लिए हुए चाका तरफ आता दिखा। जिन्हें पुलिस द्वारा रोका गया व वाहन चलाने वाले का नाम पूछा गया जो वाहन चालक ने अपना नाम भूपत पटेल(21)निवासी वार्ड नंबर 03 नदी के पास बसाड़ी का रहने वाला एवं पीछे बैठे व्यक्ति जो काले रंग का बैग लिया हुआ था। उसका नाम पूछने पर अपना नाम आनंद पटेल (21)निवासी वार्ड नं. 03 नदी के पास ग्राम बसाड़ी थाना बड़वारा का रहने वाला बताया। दोनों व्यक्ति से बैग में रखे सामान के बारे पूछताछ की गई जो बैग में आरोपियों के कब्जे से मिले बैग में रखे मादक पदार्थ गांजे 3 किलो कीमती 60 हजार रुपये का होना पाया गया। पुलिस ने बताया कि वह गांजा लेने अपने गांव बसाड़ी से बड़वारा गए थे। इसके बाद यह गांजा उन्हें चाका में किसी व्यक्ति को देना था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।