NKJ थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सौंपा ज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के कारण दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के कारण दहशत का माहौल

कटनी समाचार 12 सितंबर 2025: NKJ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, डकैती, आगजनी और चाकूबाजी जैसी आपराधिक घटनाओं से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सैकड़ों लोग एकजुट होकर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के कारण दहशत का माहौल है। रात के समय लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जागने को मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मनोज गुप्ता (एडवोकेट और पूर्व पार्षद), रागिनी मनोज गुप्ता (पार्षद), कमल पांडेय, आफताब अहमद, विनीत जायसवाल, मार्तण्ड सिंह राजपूत, विवेक विरहा, नारायण प्रसाद समदरिया, दयाराम सिहोटे, प्रेमनारायण पठारिया, सोहन लाल मिश्रा, शिवप्रताप सिंह, ओंकार विश्वकर्मा, राजेश शान भाई, बल्लू तिवारी, विजय बक्सरे, चेतन कुशवाहा, शशांक बल्लभदास, जितेंद्र जैन, हेमलता शर्मा, संदीप रजक, विकास सिंह राजपूत, विजय चौधरी, कैलाश मिश्रा (एडवोकेट), भुवन बहादुर गुरुंग, जी. पी. विश्वकर्मा, संदीप लौवंशी, आबिद किदवई, अशोक पटेल, मोहम्मद जमील, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, एस. पी. विश्वकर्मा, दीपक चढ़ार, मानव लखेरा, दिनेश पुरोहित, रोशन गुप्ता, सोनू साहू, राजेश साहू, गोपाल अग्रवाल, कृष्णकांत तिवारी, डी. डी. प्यासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
रागिनी मनोज गुप्ता ने कहा, “क्षेत्र की जनता डर के साए में जी रही है। पुलिस को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।” स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
