कटनी में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी: भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के ठिकानों पर रेड
जिले के अन्य कारोबारियों में भी इस कार्रवाई से हलचल मची हुई है
जिले के अन्य कारोबारियों में भी इस कार्रवाई से हलचल मची हुई है

कटनी, 17 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बुधवार तड़के आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के कई ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।
भोपाल, जबलपुर और कटनी से आई आयकर विभाग की टीमों में 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें महिला अधिकारी भी हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और माइनिंग कारोबार से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच से संबंधित है। अशोक विश्वकर्मा के अलावा उनके भाई शंकरलाल विश्वकर्मा और अन्य परिजनों के आवास, कार्यालयों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी दबिश दी गई।
छापेमारी के प्रमुख स्थानजालपा देवी वार्ड और गौतम मोहल्ला स्थित आवास एवं कार्यालयटिकरिया क्षेत्र और अन्य माइनिंग साइट्स (खदानें)पानी की बॉटलिंग फैक्ट्रीबरगवां स्थित होटल परिसरटीमों द्वारा दस्तावेजों, बैंक ट्रांजेक्शन, निवेश संबंधी कागजात और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।
कुछ स्थानों को सील भी किया गया है।सुरक्षा के सख्त इंतजामकार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी ठिकानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
जांच प्रक्रिया को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हड़कंपभाजपा के नेता और माइनिंग कारोबारी अशोक विश्वकर्मा पर यह कार्रवाई होते ही जिले के राजनीतिक एवं व्यापारिक जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
कुछ दिन पहले विश्वकर्मा परिवार में मां का निधन हुआ था और तेरहवीं के कुछ दिनों बाद यह रेड शुरू होने से समय को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
आयकर विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच पूरी होने के बाद ही बरामद सामग्री या अन्य विवरण सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।
जिले के अन्य कारोबारियों में भी इस कार्रवाई से हलचल मची हुई है
