google1b86b3abb3c98565.html

विधायक संजय पाठक ने जन्मदिन को सेवा और संवेदना का प्रतीक बनाया: नीलू रजक के परिवार को सहयोग. 351 यूनिट रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर आयोजित

0

विधायक संजय पाठक की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, जो जनसेवा, सादगी और मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण बन गई

विधायक संजय पाठक की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, जो जनसेवा, सादगी और मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण बन गई

कटनी। भाजपा के विजयराघवगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अपना जन्मदिन सादगी और समाजसेवा की अनूठी मिसाल कायम करते हुए मनाया।

कैमोर हत्याकांड में दिवंगत बजरंग दल कार्यकर्ता नीलेश उर्फ नीलू रजक के परिवार की मदद को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने जन्मदिन के उत्सव को सेवा कार्यों में तब्दील कर दिया।

नीलू रजक के बच्चों को आर्थिक सहयोग, गिफ्ट-केक की जगह दानविधायक पाठक ने एक दिन पूर्व ही अपील की थी कि जन्मदिन पर कोई पुष्प, गिफ्ट या केक स्वीकार न करें, बल्कि उस राशि को नीलू रजक की बेटी-बेटों के लिए अर्पित करें।

निवास पर पहुंचे शुभचिंतकों ने इस अपील को स्वीकार किया और सहयोग पात्र में 31 हजार, 21 हजार से लेकर अपनी सामर्थ्य अनुसार राशि जमा की।

विधायक ने स्वयं भी परिवार की मदद का संकल्प दोहराया।निर्मल सत्य गार्डन में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविरनिर्मल सत्य गार्डन में आयोजित शिविर में 351 यूनिट रक्तदान हुआ, जो कटनी जिला रक्तकोष एवं जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल को सौंपा गया।

शेल्बी अस्पताल के सहयोग से चले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हजारों लोगों ने जांच कराई, जबकि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय (चित्रकूट) के नेत्र शिविर से जरूरतमंदों को लाभ मिला।

विधायक पाठक का बयान: “हम नीलू को लौटा नहीं सकते, लेकिन उसके परिवार को कोई कमी न हो, इसके लिए हाथ बढ़ा सकते हैं। खून की कमी से किसी की मौत न हो, यही उद्देश्य है।

“हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की घोषणा

विधायक ने विपदाग्रस्त कार्यकर्ताओं एवं गरीबों की आर्थिक मदद के लिए हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन गठन की घोषणा की। फाउंडेशन में जनसहयोग से फंड जुटाकर जरूरतमंदों को तत्काल सहायता दी जाएगी।

सादगी की मिसाल, नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

शिविर में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, अभिषेक भार्गव, महापौर प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता दाहिया समेत जबलपुर, सतना, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर जिलों के भाजपा पदाधिकारी एवं विजयराघवगढ़-कटनी की जनता उमड़ी। देर शाम तक सहयोग का सिलसिला जारी रहा।

विधायक संजय पाठक की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, जो जनसेवा, सादगी और मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed