google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad accident हाइवे में कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर मौत

कटनी। इन दिनों राजमार्गों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत हाइवे स्लीमनाबाद के पास यादव ढाबा के एक युवह हादसे का शिकार हो गया।  
 वह सुबह 9 बजे के करीब मार्बल माइंस काम पर जा रहा था। इस दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक  गंभीर रूप से घायल हो गया।  गंभीर अवस्था में पीडि़त को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे  रास्ते से ही मेडीकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया लेकिन यहां उसने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया।  
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे शिवम तिवारी पिता फड़ेंद्र तिवारी(26)निवासी सिंहुडी स्लीमनाबाद अपने काम के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एम आर 1364 से मार्बल माइंस जा रहा था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश  में जुट गई

You may have missed