google1b86b3abb3c98565.html

कटनी में जनसुनवाई: पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की 17 शिकायतें, दिए त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश

0

जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कटनी पुलिस आम नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास का सेतु मजबूत करने के प्रयास को लगातार जारी रखे हुए है

जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कटनी पुलिस आम नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास का सेतु मजबूत करने के प्रयास को लगातार जारी रखे हुए है

कटनी, 23 दिसंबर 2025मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर हर मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (आईपीएस) ने आम नागरिकों की 17 विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।

पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं:आपसी/पारिवारिक विवादउधार/पैसे के लेन-देन से जुड़े मामलेथानों में सुनवाई न होने की शिकायतेंप्लॉट, जमीन और संपत्ति से संबंधित धोखाधड़ी व विवादमहिलाओं से जुड़े अपराधअन्य विभिन्न पुलिस संबंधी समस्याएं

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आवेदक की बात बहुत धैर्य और संवेदनशीलता से सुनी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का 7 से 15 दिनों के भीतर संतोषजनक निराकरण होना चाहिए।

कुछ शिकायतें अन्य विभागों (जैसे राजस्व, नगर निगम आदि) से जुड़ी पाई गईं, जिनमें आवेदकों को संबंधित विभाग में आवेदन करने और नियमित प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी गई।

जिला पुलिस प्रशासन ने इस मौके पर दोहराया कि”आमजन की छोटी-बड़ी हर समस्या हमारे लिए महत्वपूर्ण है।हम पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

“जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कटनी पुलिस आम नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास का सेतु मजबूत करने के प्रयास को लगातार जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed