google1b86b3abb3c98565.html

Rewa News: ट्रक ने कई बसों को मारी टक्कर, कलवारी के पास हादसा,मची अफरातफरी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रीवा प्रयागराज मार्ग नेशनल हाईवे एनएच-30 कलवारी सड़क ग्राम कलवारी में आज सुबह 5.30 बजे एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें
यहां एक ढाबे पर खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों को पास से निकल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 4 बसों सहित 2 छोटे वाहन उसकी चपेट में आ गए।

रीवा, कटनी सिटी.काम।मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रीवा प्रयागराज मार्ग नेशनल हाईवे एनएच-30 कलवारी सड़क ग्राम कलवारी में आज सुबह 5.30 बजे एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें
यहां एक ढाबे पर खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों को पास से निकल रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 4 बसों सहित 2 छोटे वाहन उसकी चपेट में आ गए. ट्रक की टक्कर होने के कारण सभी वाहन पलट गए और बसों को ठोकर मारने के बाद ट्रक ढाबे के बाहर संचालित एक दुकान में जा घुसा। हादसे के वक्त दुकान संचालक ढाबे में खाना खा रहा था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दरअसल, प्लाइवुड से लोड ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था, तभी कलवारी मोड़ के समीप एक ढाबे में खड़े वाहनों को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ढाबे के बाहर खड़ी चार बसों के साथ ही अन्य वाहन उसकी चपेट में आ गए. बड़ी दुर्घटना हो गई, हालांकि, घटना में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार आसपास के रूट में चलने वाली बसें रात में कलवारी स्थित ढाबे पर रुकती हैं तथा सुबह वह फिर अपने रूट के लिए निकल जाती है। इन्हीं बसों को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया है।

You may have missed