google1b86b3abb3c98565.html

Shadol News: बाघ के हमले से ही बच्ची की मौत

जैसिंहनगर वन परिक्षेत्र में खेत से एक नौ साल की लड़की को बाघ उठाकर ले गया और उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पूनम सिंह की मौत हो गई। बालिका अपने दादी व बहनों के साथ खेत में गई थी। खेत काट रहे दादी व बहनों के सामने से बच्ची को बाघ बच्ची को उठा ले गया।

कटनी सिटी . काम।जैसिंहनगर वन परिक्षेत्र में खेत से एक नौ साल की लड़की को बाघ उठाकर ले गया और उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पूनम सिंह की मौत हो गई। बालिका अपने दादी व बहनों के साथ खेत में गई थी। खेत काट रहे दादी व बहनों के सामने से बच्ची को बाघ बच्ची को उठा ले गया। हल्ला के बाद बच्ची को छोड़कर बाघ गया। बच्ची को लहूलुहान कर दिया था जिसकी वजह से वही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही बाघ की है चहल कदमी देखी जा रही है।
यह घटना मंगलवार की देर शाम की है। जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा है। जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र करकी सर्किल के घियार बीट अन्तर्गत कक्ष क्रमांक P-341 की घटना है । जानकारी के अनुसार बच्ची को बाघ उठाने की घटना हुई है। इस क्षेत्र में इस समय बाघ के गांव के आसपास घूम रहे हैं। एक दर्जन से अधिक बाघ इधर घूम रहे हैं। यह क्षेत्र बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है, जिसके कारण यहां बाघों का आना-जाना बना हुआ है। गांव वालों को सतर्क किया जा रहा है कि वह आसपास के जंगलों की और ना जाएं और कहीं भी बाघ दिखते हैं तो तत्काल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बताएं। जानकारी के अनुसार इस समय लगातार गांव के पास भाग दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस बात का डर बना रहता है कि कभी बाघ आ सकता है।