Shahdol Railway News : उत्कल एक्सप्रेस में 55 वर्षीय अधेड़ की मौत, शहडोल में उतारा गया शव
कटनी सिटी.काम।पुरी से योग ऋषि केश जा रही उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच बी टू 15 में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि ओसवाल 55 साल के रूप में की गई। रेलवे स्टेशन में रात 10.32 बजे उत्कल एक्सप्रेस पहुंचने उनका शव यहां उतारा गया है। रेल कर्मचारियों को मृतक की पत्नी और बेटी ने जानकारी दी कि मौत हो गई है। रेल कर्मचारियों ने शहडोल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी । इसके पहले डॉक्टर को भी बुलाया गया और उसने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।शव उतरा लिया गया है। लगभग एक घंटे तक ट्रेन यहां खड़ी रही। जानकारी लगते ही स्टेशन में भीड़ जमा हो गई और जीआरपी का हमला मौके पर पहुंचकर शव को अपने हवाले ले लिया है। रेल कर्मियों के अनुसार मृतक पुरी से कटनी की यात्रा कर रहा था। बाकी जानकारी जुटाने में जीआरपी का हमला लगा हुआ था। जीआरपी ने बताया कि अभी हमको जानकारी लगी है कि उत्कल एक्सप्रेस में किसी व्यक्ति का शव मिला है। शव उतार लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही बताया जा सकता है कि मृतक कहां गया था और कहां जा रहा था और मौत के कारण क्या है। साथ में मृतक की पत्नी और बेटी भी है लेकिन अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
।