कटनी में स्वच्छता पर सख्ती: निगमायुक्त तपस्या परिहार ने वार्डों का किया औचक निरीक्षण, गंदगी फैलाने वालों पर 1600 रुपये का जुर्माना
नगर निगम ने नागरिकों व व्यापारियों से अपील की है कि स्वच्छ कटनी के लिए सहयोग करें। नियम तोड़ने वालों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी
नगर निगम ने नागरिकों व व्यापारियों से अपील की है कि स्वच्छ कटनी के लिए सहयोग करें। नियम तोड़ने वालों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी

कटनी, 18 दिसंबर 2025: नगर निगम कटनी की आयुक्त तपस्या परिहार ने शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बुधवार सुबह रामनिवास सिंह वार्ड और सीएलपी वार्ड की गलियों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने नियमित सफाई, नालियों की जल निकासी और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।निरीक्षण में निगमायुक्त ने स्वच्छता निरीक्षकों को रोजाना वार्डों का दौरा करने और कचरा मिलने पर तुरंत सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए।
क्षतिग्रस्त नालियों के सुधार के लिए स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। साथ ही, आवारा मवेशियों पर नियंत्रण और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों को पहले चेतावनी, फिर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए।वार्ड में चल रहे सीवर लाइन विस्तार कार्य की भी समीक्षा की गई।
निगमायुक्त ने सुपरवाइजर को सुरक्षा मानकों का पालन, यातायात की सुचारू व्यवस्था और समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
गंदगी पर कार्रवाई: 8 दुकानदारों से वसूला 1600 रुपये जुर्मानानिगमायुक्त के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया।
वार्ड क्रमांक 30 में सौरभ किराना स्टोर, राजा चाय-पान भंडार और फौजी किराना स्टोर सहित तीन प्रतिष्ठानों पर 600 रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं, जगन्नाथ चौक से मिशन चौक मार्ग पर पांच अन्य दुकानदारों से 1000 रुपये वसूले गए।
दुकानदारों को डस्टबिन रखने और आसपास सफाई बनाए रखने की हिदायत दी गई। नगर निगम ने नागरिकों व व्यापारियों से अपील की है कि स्वच्छ कटनी के लिए सहयोग करें। नियम तोड़ने वालों पर लगातार सख्ती जारी रहेगी
