google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news रुपए डबल करने की चाहत इतनी बढ़ी कि जमापूंजी भी गंवाई

कटनी। रुपयों डबल करने की चाहत इतनी अधिक बढ़ी कि एक युवक अनजानों पर भरोसा कर बैठा। नतीजा यह हुआ कि उसके इस लालच में उसके पास की जमा पूंजी भी चली गई। अब पीडि़त पुलिस के चक्कर काट रहा है। हालांकि मामला स्थानीय होने के कारण पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  घटना कोतवाली थाना अंतर्गत मुड़वारा स्टेशन के पास की बताई जा रही है। जहां यह  धोखाधड़ी की वारदात हुई।

मुड़वारा स्टेशन के पास वारदात


कटनी। रुपयों डबल करने की चाहत इतनी अधिक बढ़ी कि एक युवक अनजानों पर भरोसा कर बैठा। नतीजा यह हुआ कि उसके इस लालच में उसके पास की जमा पूंजी भी चली गई। अब पीडि़त पुलिस के चक्कर काट रहा है। हालांकि मामला स्थानीय होने के कारण पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  घटना कोतवाली थाना अंतर्गत मुड़वारा स्टेशन के पास की बताई जा रही है। जहां यह  धोखाधड़ी की वारदात हुई।  
पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया है कि कुछ युवक स्टेशन में चर्चा रत थे। इन्हीं की बातों में वह आ गया। यह आपसी बातचीत में  रुपए डबल किए जाने के संबंध में चर्चा कर रहे थे। युवक इनकी बातों में इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपने खाते से तीनों के खातों में रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन अपने खातों में रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद यह तीनों युवक गायब हो गया। सुशील बंगाली (35) निवासी लखेरा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उसने बताया है कि 17 जून 2025  के 11 बजे वह मुड़वारा स्टेशन के पास घूम रहा था।  उसे रोशन चौधरी , अजय केवट, जय चौहान तीनों निवासी माधवनगर मिले थे।  वह रुपए डबल करने की बातें कर रहे थे। इसके बाद उसने उनसे जाकर बातचीत की और अपने खाते के 90,999 रुपए  तीनों के नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए।  इसके तीन चार दिनों बाद भी उन्होंने उसे डबल की गई राशि नहीं दी।  इसके बाद पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

You may have missed