google1b86b3abb3c98565.html

आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदात जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान रिटायर्ड सैनिक के आवास से चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाए लाखों (27 जून)

आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदात जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान रिटायर्ड सैनिक के आवास से चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाए लाखों (27 जून)

रिटायर्ड सैनिक के आवास से चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाए लाखों निवार पहाड़ी स्टेशन रोड में हुई वारदात से सनसनी
कटनी।

रिटायर्ट सैनिक के आवास से चोरों ने दिनदहाड़े करीब 80 हजार का के गहने जेवर पार कर दिए। यह वारदात उस समय हुई जब फौजी परिवार अपने भाई के यहां हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तखला गांव गया था। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह वारदात धर्मराज गोस्वामी के यहां हुई है। वह पास के ही तखला गांव अपने भाई के यहां दिन में हो रहे किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान यह वारदात हुई। इस वारदात में चोरों ने आलमारी, लॉकर, बक्सों सहित अन्य स्थानों का ताला तोड़ा। इसमें लाखों रुपए के जेवरात व 30 हजार रुपए की नकदी चोर ले उड़े।

You may have missed