google1b86b3abb3c98565.html

कटनी में धूमधाम से शुरू होगा सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव: 31 जनवरी से 6 फरवरी तक

0

कटनीवासी और आसपास के भक्तों से अपील है कि इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं और भक्ति की गंगा में डूबकर जीवन को धन्य बनाएं

कटनीवासी और आसपास के भक्तों से अपील है कि इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं और भक्ति की गंगा में डूबकर जीवन को धन्य बनाएं

कटनी, 29 जनवरी 2026 – कटनी की पावन धरा पर भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का अलौकिक संगम होने जा रहा है। परम पूज्य अनंत श्री विभूषित इन्दिरारमण स्वामी जी महाराज की कृपा और आशीर्वाद से श्री रंगनाथ सेवा समिति द्वारा 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक भुवन पावनी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस महोत्सव में श्री धाम वृन्दावन से पधार रहे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथाव्यास पूज्य पंडित श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज कथा वाचन करेंगे। उनकी मधुर, सरस और सुललित वाणी श्रोताओं को भक्ति रस में डुबोकर मंत्रमुग्ध कर देगी।

विशाल व्यवस्थाएं और सुविधाएंविशाल पंडाल में 20 से 30 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था।प्रतिदिन भगवान श्री रंगनाथ जी की विशेष पूजा-अर्चना।कई यजमान परिवारों की ओर से श्रीमद्भागवत कथा पोथी का नित्य पारायण विद्वान आचार्यों द्वारा।मुख्य यजमान: पंडित रमेश शुक्ला जी।

सुरक्षा और सहायताकथा श्रोताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, सफाई कर्मचारी, पेयजल और स्वास्थ्य कक्ष की व्यवस्था।

पूरे परिसर (पंडाल और पार्किंग) में सीसीटीवी कैमरे।9 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि बाहर के श्रोता भी कथा का आनंद ले सकें।भक्तिपथ यूट्यूब चैनल पर सीधा लाइव प्रसारण, जिससे विश्व भर के भक्त घर बैठे लाभान्वित हो सकेंगे।

शोभायात्रा का आकर्षणमहोत्सव की शुरुआत 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे गोल बाजार रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा से होगी।हजारों श्रद्धालु, सैकड़ों महिलाएं और पुरुष भाग लेंगे।मार्ग: गोल बाजार → कपड़ा बाजार → झंडा बाजार → शेर चौक → आजाद चौक → मिशन चौक → सागर रेलवे ब्रिज → रंगनाथ नगर (कथा स्थल)।आकर्षण: भगवान की झांकियां, भजन मंडलियां, सुसज्जित रथों पर विराजमान संतगण।विशेष आमंत्रणआयोजन में संतगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना।

प्रेस वार्ता/समिति बैठक में उपस्थित प्रमुख:परम पूज्य अनंत श्री विभूषित इन्दिरारमण स्वामी जी महाराज (अध्यक्ष एवं संरक्षक)पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रमेश शुक्लाउपाध्यक्ष रामाधार गौतम, भगवानदास महेश्वरीएडवोकेट के.के. शर्मा, सुनील उपाध्यायअभिनंदन सरावगी, नकुल सचदेवा, गणेशदत्त मिश्रा, रामहित सोनी आदि।

यह महोत्सव पूरे मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रोताओं के लिए आध्यात्मिक उत्सव का केंद्र बनेगा। कटनीवासी और आसपास के भक्तों से अपील है कि इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएं और भक्ति की गंगा में डूबकर जीवन को धन्य बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed