Katni accident news पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारकर पलट गया मैजिक वाहन, युवक की मौत
कुठला थाना अंतर्गत बड़ेरा नाके पास हुआ हादसा
कटनी।कुठला थाना अंतर्गत बड़ेरा नाका के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक को टक्कर मारकर मैजिक वाहन पलट गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि युवक लोहा खरीदने कटनी आ रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा करते हुए उसे पीएम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। कुठला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन एमपी 21 एल 1559 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ढाबे के पास से पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में श्याम बिहारी यादव पिता देवराज यादव (35) निवासी ग्राम पाला थाना अमदरा की मौत हो गई।