google1b86b3abb3c98565.html

Katni City News:दद्दाधाम कॉलोनी में सेना के जवान के सूने मकान में चोरी, नकाबपोश गिरोह का हाथ

दद्दाधाम कॉलोनी में सेना के जवान के सूने मकान में चोरी, नकाबपोश गिरोह का हाथ

दद्दाधाम कॉलोनी में देर रात अज्ञात चोरों ने सेना के जवान के सूने मकान को निशाना बनाया

माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिंझरी पुलिस चौकी की दद्दाधाम कॉलोनी में देर रात अज्ञात चोरों ने सेना के जवान के सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मकान से 15 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चुराकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, दद्दाधाम कॉलोनी निवासी दिनेश परते सेना में जवान हैं और उनकी तैनाती फिरोजपुर, पंजाब में है। उनके मकान में उनकी मां अकेले रहती थीं, जो कुछ दिन पहले रिश्तेदारी में बालाघाट गई थीं। इस दौरान मकान में ताला लगा था। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें नकाबपोश गिरोह के कुछ सदस्य दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने पहले विश्रामबाबा और रीठी में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।

You may have missed