google1b86b3abb3c98565.html

जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत तृतीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत तृतीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

तृतीय चरण का आयोजन

कटनी, 13 अगस्त 2025: माननीय प्रधानमंत्री के “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तृतीय चरण का आयोजन 13 अगस्त 2025 को अपराह्न 2:30 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पुनीत कार्य में जिला प्रशासन, न्यायिक अधिकारियों, अभियोजन विभाग और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य और पृष्ठभूमिराज्य सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों को इस संकल्प को साकार करने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया था। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन संचालनालय, भोपाल के निर्देशानुसार जिला कटनी में वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर इस कार्य को पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से संपन्न करने का आदेश दिया गया। इसके तहत पौधों की संख्या, रोपण स्थल और कार्य की प्रगति का विवरण फोटो, वीडियो और ऑडियो के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश थे।तृतीय चरण का आयोजनइस संकल्प को पूरा करने के लिए जिला कटनी में वृक्षारोपण के तीन चरण आयोजित किए गए। प्रथम चरण 26 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे और द्वितीय चरण 31 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे संपन्न हुआ। प्रथम चरण में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार शर्मा मुख्यालय से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। साथ ही, कलेक्टर, जिला दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वे भी इन तिथियों पर मौजूद नहीं थे। शेष गड्ढों में पौधरोपण के लिए तृतीय चरण का आयोजन किया गया।13 अगस्त 2025 को अपराह्न 2:30 बजे आयोजित तृतीय चरण में माननीय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार शर्मा, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री भू-भास्कर यादव, विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम) श्री राजेश नंदेश्वर, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजय पाल सिंह बुंदेला, अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और अभियोजन परिवार के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।सहभागिता और समन्वयकार्यक्रम में सहायक निदेशक अभियोजन श्री रामनरेश गिरि, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री आशुतोष द्विवेदी, श्री सुरेंद्र कुमार गर्ग, श्री धर्मेंद्र कुमार तिवारी, श्री दिनेश कुमरे, श्री प्रसून द्विवेदी, श्रीमती ज्योति झारिया, सुश्री श्वेता चौहान और विभागीय कर्मचारी सुश्री विनीता मिश्रा, सुश्री राजेश्वरी पटवा, श्री मोहित छबलानी, श्री शुभम गुप्ता और श्री अशोक शुक्ला ने सक्रिय योगदान दिया। सभी ने आपसी समन्वय के साथ उपयुक्त स्थल पर व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया।विशेष योगदानवृक्षारोपण का कार्य माननीय अधिकारियों के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। रोपण स्थल के लिए परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री भू-भास्कर यादव की भूमि पर उनकी अनुमति से पौधरोपण किया गया। सभी अधिकारियों के सुझावों और निर्देशों के आधार पर यह कार्य यादगार बन गया, जो लंबे समय तक पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में स्मरण किया जाएगा।यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक और सामुदायिक एकजुटता का भी प्रतीक है। जिला कटनी के इस प्रयास ने “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

You may have missed