Katni News: आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत
बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। यह सबसे अधिक जानलेवा मवेशियों के लिए हो रही हैं। ताजा मामला बड़वारा के बम्होरी गांव में सामने आया है
यहां बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।बारिश-गरज के दौरान महुए के पेड़ पर बिजली गिरी। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांगा है
किसानों ने बताया कि इस घटना में दो गाय और एक बैल मौके पर ही मौत हो गई। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
इससे पहले बचैया गांव में बहोरीबंद के बचैया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आठ मवेशियों की मौत हुई थी
इमलिया गांव में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी और दो महिलाएं घायल हुई थीं।

