google1b86b3abb3c98565.html

कटनी जिला न्यायालय में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

कटनी जिला न्यायालय में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की गरिमामय उपस्थिति में हुआ

कटनी, 31 जुलाई 2025: माननीय प्रधानमंत्री के “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय, कटनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।राज्य सरकार द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को इस संकल्प को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में श्रीमान संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय, म.प्र. भोपाल द्वारा प्रत्येक जिले में वृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए। इन निर्देशों के पालन में जिला अभियोजन संचालनालय, कटनी ने 26 जुलाई 2025 को सायं 5 बजे सहायक निदेशक अभियोजन श्री रामनरेश गिरि की अध्यक्षता में प्रथम चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था।31 जुलाई को आयोजित द्वितीय चरण के कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ-साथ समस्त सत्र/विशेष न्यायालय के न्यायाधीशगण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अधीन कार्यरत समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, अभियोजन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला अभियोजन संचालनालय को आवंटित स्थान पर रिक्त स्थानों पर पौधरोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।वृक्षारोपण के पश्चात माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने सहयोगी न्यायाधीशगण के साथ अभियोजन कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की और अभियोजन कार्यों की गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त की। जिला अभियोजन कार्यालय की ओर से माननीय प्रधान न्यायाधीश और उनके साथ आए सभी न्यायाधीशगण का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

You may have missed