Kani badwara sadak accident दो मोटर साइकिल टकराईं, एक की मौत एक घायल
बड़वारा थाना अंतर्गत भुड़सा गांव में हादसा
कटनी।बड़वारा थाना अंतर्गत भुड़सा गांव में दो मोटर साइकिलें टकरा गईं। इस हादसे एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार दो सगे भाइयों को मोटर साइकिल ने में अपने गांव दरौड़ी से भजिया जा रहे थे। टक्कर उस समय लगी जब वह अपनी मोटर साइकिल को लिए किनारे पर खड़े थे। इसी दौरान मोटर साइकिल क्रमांक एम 21 एमएम 3555 ने उनकी बिना नंबर की नई मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। वह इस मोटर साइकिल से नजदीकी ग्राम भजिया किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना में सौरभ यादव(20) की मौत हो गई जबकि शुभम यादव के पैर में चोट है। हादसे के बाद दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर सौरभ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बड़वारा थाना क्षेत्र के भुड़सा ग्राम के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे को गंभीर चोटें आई है। जानकारी के अनुसार दरौड़ी ग्राम निवासी शुभम यादव व सौरव यादव किसी काम से घर से रवाना हुए थे। इसी दौरान भुड़सा ग्राम के समीप दोनों ही सगे भाइयों को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों भाइयों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में दाखिल कराया गया। यहां सौरभ यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है