Katni Crime News दो महिलाएं उड़ीसा से लाई थीं 45 किलो गांजा
कटनी। रूपौंद रेलवे स्टेशन के बाहर दो महिलाओं से पुलिस ने 45 किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 9 लाख है। महिलाओं की तलाशी ली और पूछताछ की और इनके पास से 45 किलो ग्राम गांजा जब्त किया। बड़वारा थाना पुलिस ने बताया कि राजकली पति खियाइश(35) निवासी ग्राम सुगमा थाना रीठी व रेहा पारधी पति विक्रंता पारधी (30) निवासी ग्राम छिंदिया थाना बरही जिला कटनी की हैं। महिला पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं के कब्जे से प्लास्टिक की बोरियों में कुल 45 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उड़ीसा से अपने गांव ले जा रहीं थीं गांजा बड़वारा थाना पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं उड़ीसा से यह गांजा गांव ले जा रहीं थीं। । रूपौंद स्टेशन में उतरकर अपने-अपने गांव जाने की तैयारी में थीं। उ राजकली के पास 25 किलो गांजा रेहा पारधी के पास 20 किलो गांजा मिला है।