हम जीवन में जब भी कोई काम शुरू करते हैं तो गणेश जी के स्वरूप की तरह ही उसमें साम्यता नहीं होती है।

भगवान श्री गणेश का पूरा स्वरूप सफलता के गुणों की अभिव्यक्ति करता है। भगवान गणेश के बड़े कान हमें अच्छा श्रोता बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

भगवान गणेश की छोटी आंखें हमें यह बताती हैं कि यदि हम सफलता चाहते हैं तो हमें इसी तरह सूक्ष्म दृष्टि रखनी चाहिए।

भगवान श्री गणेश का बड़ा पेट हमें जीवन में किसी सफलता के लिए बातों को अपने पेट में पचाने की क्षमता का संदेश देता है।

गणेश जी के चार हाथ बताते हैं कि जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए हमें चार हाथ से कार्य करना पड़ेगा।