Katni crime news अपहरण कर युवक से मारपीट, इलाज दौरान मौत

कटनी। रात्रि माधव नगर में मारपीट के इलाज के दौरान एक युवक की मौत कुछ समय से जारी दो गुटों के बीच जारी जंग का परिणाम है ,उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर बीती रात अपहरण के बाद की गई ।मारपीट में घायल एक युवक रोहित चंचलानी नामक युवक की जबलपुर में उपचार दौरान मौत होने का सनसनी खेज मामाला प्रकाश में आया। इस मामले में परिजनों ने दीपक मोटवानी, मोहित धमेचा, आकु उर्फ आकाश पोपटानी, महेश आडवानी पर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। उधर माधवनगर पुलिस ने इस मामले में मृतक व उसके परिजनों की ओर से तो कोई कार्रवाई नहीं की है बल्कि आरोपियों में से एक आकाश पोपटानी की शिकायत पर जरूर मृतक रोहित चंचलानी,रवि बजाज और गुल्ली उर्फ गुरविंदर के विरुद्ध जरूर शराब पीने के लिए पैसे मांगने तथा न देने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था मृतक का जबलपुर में पीएम के बाद जब शव कटनी आया तब परिजनों व स्थानीय जनों ने टाँगा स्टेंड में लाश को गाड़ी सहित बीच रास्ते मे रख दिया व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी उसके बाद कुछ देर में पुलिस की समझाइश के परिजनों को लाश के साथ ही माधव नगर थाने ले जाया गया जहां आरोपियों के विरुद्ध हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया ।
