google1b86b3abb3c98565.html

मच्छर अगरबत्ती जलाकर सोया, जलने से हो गई मौत

जिले में एक व्यक्ति की मौत मच्छर अगरबत्ती से लगी आग में जलने से हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।


कैमोर थाना के झिरिया गांव की घटना
कटनी। जिले में एक व्यक्ति की मौत मच्छर अगरबत्ती से लगी आग में जलने से हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार कैमोर थाना अंतर्गत एक वृद्ध व्यक्ति मच्छर अगरबत्ती लगाकर सो गया। इसी दौरान उसके गद्दे में आग लग गई। इस घटना के बाद जैसे ही उसकी नींद खुली उसने तेज आवाज लगाई। परिजनों ने दौड़ कर आग बुझाई लेकिन वृद्ध तबतक बहुत अधिक जल चुका था। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार रघुराई चौधरी(71)निवासी झिरिया की अपने घर में आग की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन वृद्ध को लेकर विजयराघवगढ़ अस्पताल आए। यहां पर उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में उसको बचाने दौड़े परिजन भी झुलस गए।