मेडिकल कॉलेज खोले जानेपानी की टंकी मे चढ़कर प्रदर्शन किया
कटनी – शहर के तिलक कालेज के पास में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर आज ओ बी सी महा सभा द्वारा पानी की टंकी मे चढ़कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कारियो ने जोर दार नारेबाजी की और कटनी मे मेडिकल कॉलेज खोलने की आवाज बुलंद की इस दौरान लगभग 40 कार्यकर्ता पानी की टंकी मे सुबह से ही चढ़ गए थे । इस दौरान प्रदर्शन कारियो को पुलिस ने जबरन धक्के मार के नीचे उतारा जिससे हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई थी। प्रदर्शन मे महेंद्र गुड्डू सोनी, जितेंद्र चौबे, रवि शर्मा, ओ पी चकर्वर्ति, जगदीश, ओंम् प्रकाश चौधरी, बासु बर्मन, मोहित सुहाने, अनुज पांडे, केशव कुश्वहा,महेश निषाद, शिवा, वीरेंद्र, संजय वंसकार, ध्रुव श्री वास, सुरेश कुश्वहा, रामेश्वर लोधी, संजू चौबे,आघोरी , अनिकेत श्री वास्तव, संतोष तोमर, आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।