कटनी , सिटी.काम। नेहरु युवा केंद्र कटनी के तत्वावधान में नेहरु युवा केंद्र संगठन के 50 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को नेहरु युवा केंद्र कटनी कार्यालय में ‘नेहरु युवा केंद्र संगठनरू परिचय एवं कार्य प्रणाली’ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कु. कीर्तिका कुहर ने पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया द्य तत्पश्चात, नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी ने उपस्थित युवाओं से नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा वर्ष 1972 से लेकर आज तक के 50 वर्ष में ग्रामीण युवाओं के लिए आयोजित विभिन्न सामाजिक, तकनीकी एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की द्य विगत 50 वर्ष में नेहरु युवा केंद्र ने देशभर युवाओं को मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ा एवं समाज सेवा में सम्मिलित किया है द्य इस अवसर पर श्री राज कुमार अग्रवाल (लेखा, कार्यक्रम पर्यवेक्षक) नेहरु युवा केंद्र कटनी ने उपस्थित कर्मचारियों एवं युवाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी द्य
गोष्ठी में जिले के समस्त छरू विकासखंड कटनी, रीठी, बडवारा, बहोरिबंद, ढीमरखेडा एवं विजयराघवगढ़ से आए विभिन्न युवा मंडल सदस्यों ने नेहरु युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण युवाओं के विकास के लिए चलाये जा रहे नेतृत्व, खेलकूद, सांस्कृतिक, एवं ग्रामीण प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने के लिए किये जा रहे कार्यों पर अपने विचार साझा किये द्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आस्था त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण युवाओं में कौशल प्रतिभा की क्षमता का निर्माण, राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना, केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ जैसे स्वच्छता कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव आदि कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में ग्रामीण युवाओं की सहभागिता कराना नेहरु युवा केंद्र का प्रमुख उदेश्य है द्य
इसी तारतम्य में कन्या पिछड़ा वर्ग छात्रावास बरगवा कटनी में नेहरु युवा केंद्र संगठन स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय विचार धारा पर रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला (पोस्टर मेकिंग) आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीता पटेल (छात्रावास अधीक्षिका) ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओ को पुरुस्कार एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किये द्य कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित सोनी, सोनाली ताम्रकार, महक बड्गैया, नरेंद्र कुशवाहा, आस्था त्रिपाठी, साक्षी सोनिया, अशोक चौहान एवं राहुल बर्मन, मनोज अहिरवार, राज कुमार अग्रवाल (लेखा / कार्यक्रम पर्यवेक्षक) आदि का विशेष सहयोग रहा।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.