google1b86b3abb3c98565.html

Katni news छटवें दिन भी जारी रही नर्सों की हड़ताल  

नर्सों की हड़ताल 6 टवें दिन भी जारी रही। शनिवार को नर्सों ने कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद अंधा कानून का प्रतिरूप बनाकर जिला अस्पताल के गेट के सामने की हड़ताल की।

नर्सों की हड़ताल 6 टवें दिन भी जारी रही। शनिवार को नर्सों ने कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद अंधा कानून का प्रतिरूप बनाकर जिला अस्पताल के गेट के सामने की हड़ताल की।

अंधे कानून का प्रतिरूप बनाकर नर्सों ने निकाला कैंडल मार्च  कटनी। नर्सों की हड़ताल 6 टवें दिन भी जारी रही। शनिवार को नर्सों ने कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद अंधा कानून का प्रतिरूप बनाकर जिला अस्पताल के गेट के सामने की हड़ताल की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक उनसे कोई अधिकारी बात करने नहीं पहुंचा। वहीं राजनेताओं का जमकर सपोर्ट मिल रहा है और जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होंगी यह हड़ताल जारी रहेगी। नर्सिंग ऑफिसर्स एशोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष दीपारानी गर्ग ने बताया कि अभी कल भी हड़ताल जारी रहेगी।