google1b86b3abb3c98565.html

Katni city news : ट्रेन से गिरा युवक गंभीर, पकरिया स्टेशन में प्रौढ़ की मौत

मझगवां स्टेशन के पास ट्रेन से यात्रा कर रहे एक युवक को कुछ युवकों ने धक्का दे दिया। इस धक्के के बाद वह ट्रेन से गिर गया। यह साक्षी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर में चोट आई है। वहीं पकरिया स्टेशनमें हुए हादसे एक प्रोढ़ की मौत हो गई।

कटनी। मझगवां स्टेशन के पास ट्रेन से यात्रा कर रहे एक युवक को कुछ युवकों ने धक्का दे दिया। इस धक्के के बाद वह ट्रेन से गिर गया। यह साक्षी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर में चोट आई है। वहीं पकरिया स्टेशनमें हुए हादसे एक प्रोढ़ की मौत हो गई।

युवक गुड्डू कुमार पटेल निवासी बेतिया जिला बिहार ने बताया वह गोरखपुर से सूरत अपने साथियों के साथ सूरत गुजरात काम की तलाश में जा रहा था। इसी दौरान वह मझगवां स्टेशन के पास ऑऊटर पास जब वह बाथरूम जा रहा था। उसी दौरान उसे कुछ युवकों ने धक्का दे दिया। इस धक्के में युवक ट्रेन से गिर गया। इसमें युवक के सिर में गंभीर चोट आई हैं। जिला अस्पताल में युवक का प्राथमिक इलाज किया गया।
पकरिया स्टेशन में प्रोढ़ की मौत
पकरिया स्टेशन में प्रोढ़ की मौत हो गई। अज्ञात मृत पुरूष उम्र लगभग 50 वर्ष पकरिया रोड स्टेशन में किसी ट्रेन से गिर कर मृत अवस्था मे पाया गया है। पंचनामा कायर्वाही के दौरान उसके नगदी 30-रुपये सतना से कटनी का जनरल टिकिट पेंट की बायें जेब से मिला बदन पर आसमानी कलर की फूल सर्ट एबं स्लेटी पेंट, पट्टे नाड़े वाली चड्डी पहने है सिर के बाल अर्द्ध पके बाल ,दादी के बाल छोटे छोटे अर्द्ध पके बाल हैं। जीआरपी सि
शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।