google1b86b3abb3c98565.html

Katni barhi news गैरतलाई से बरही आ रहे ट्रैक्टर को गिट्टी लोड ट्रक ने मारी टक्कर

कटनी।गैरतलाई से बरही आ रहे ट्रैक्टर को गिट्टी लोड ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक गंभीर है। बरही के डोली रोड में बहेगा नाला के पास की घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे यह घटना हुई।

कटनी।गैरतलाई से बरही आ रहे ट्रैक्टर को गिट्टी लोड ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक गंभीर है। बरही के डोली रोड में बहेगा नाला के पास की घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे यह घटना हुई।चालक के साथ 2 लोग और थे साथ में थे ।तीनों को चोट लगी है। ट्राली ट्रॉली खाली थी। घटना ट्रैक्टर बरही तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी।

news updateing…