google1b86b3abb3c98565.html

Katni badwara news: खेलते खेलते तालाब में डूबा आठ वर्ष का मासूम

कटनी।खेलते खेलते तालाब में डूबा आठ वर्ष का मासूम नदी में समा गया ‌।पुलिस ने बताया कि आदित्य कोल पिता चंद्रभान कोल(8) निवासी परसेल शाम पांच बजे गांव के लड़कों के साथ घर के पास ही बने तालाब के पास खेल रहा था।

कटनी।खेलते खेलते तालाब में डूबा आठ वर्ष का मासूम नदी में समा गया ‌।पुलिस ने बताया कि आदित्य कोल पिता चंद्रभान कोल(8) निवासी परसेल शाम पांच बजे गांव के लड़कों के साथ घर के पास ही बने तालाब के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह तालाब में चला गया। घबराए बालकों ने तुरंत ही इस बात की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने बालक को तुरंत बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम करवाते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया है ‌।