google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad news : स्लीमनाबाद के भेड़ा गांव के पास हादसा ट्रक के कैबिन में फंसा चालक

कटनी। स्लीमनाबाद के भेड़ा गांव के पास खाली सिलेंडर से भरा ट्रक पलटने से हडक़ंप की स्थिति बन गई।  हादसे के बाद ट्रक के कैबिन में चालक फंस गया।


 कटनी। स्लीमनाबाद के भेड़ा गांव के पास खाली सिलेंडर से भरा ट्रक पलटने से हडक़ंप की स्थिति बन गई।  हादसे के बाद ट्रक के कैबिन में चालक फंस गया। स्थानीय नागरिकों ने इस बात की सूचना डायल हंड्रेड वाहन को दी। मौके पर डॉयल हंड्रेड कर्मचारी पहुंचे और चालक को निकलवा कर उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल ट्रक चालक अनिल लोधी निवासी ग्राम बरेला जिला जबलपुर केबिन में फंस गया था। मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड वाहन व स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला। डायल-100 एफआरव्ही घायल को शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद उपचार के लिए पहुंचाया। यहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

You may have missed