google1b86b3abb3c98565.html

Katni dheemarkheda news: दो बाइक की भिडंत में पांच हुए घायल

0

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिलौंडी क्षेत्र के सूखा पुल हुआ। घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों के इलाज के लिए भेजा गया।

हादसा सिलौंडी क्षेत्र के सूखा पुल के पास


कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिलौंडी क्षेत्र के सूखा पुल हुआ। घायलों को उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों के इलाज के लिए भेजा गया। यहां से घायलों को विभिन्न स्थानों में रेफर किया गया है।
 सिलौंड़ी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार तेज बाइक बहुत ज्यादा तेज रफ्तार थीं। यही कारण है कि इसमें सवार सभी लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में मोटर साइकिलें आमने-सामने से भिड़ीं।  इसमें एक मोटर साइकिल क्रमांक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएस 2624 व एक बिना नंबर की मोटर साइकिल थी। इस हादसे में सनद कोरी (27), अभिषेक कोरी (18) निवासी अतरसुमा और सुनील बागरी (45), रवि गोंटिया(30) निवासी तिलमन,  शिव कुमार (30) निवासी धनवाही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से घायलों को कटनी व जबलपुर रेफर किया गाय है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *