google1b86b3abb3c98565.html

Katni news कटनी में मेडिकल कॉलेज की मांग: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के रघु ठाकुर ने भाजपा विधायक संदीप जायसवाल से की मुलाकात

यह घटनाक्रम कटनी में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बढ़ते असंतोष को दर्शाता है

27 सितंबर 2025: समाजवादी पार्टी (लोसपा) के राष्ट्रीय संयोजक रघु ठाकुर ने कटनी में समाजवादी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग लेकर भाजपा नेता संदीप जायसवाल के साथ मुलाकात की।

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वरी पटेल सहित डा सचिन कुशवाहा,श्रवन सोनी सानु राय,कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु कटनी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के बजाय पूरी तरह सरकारी बनाने पर था।

रघु ठाकुर ने ने कहा कि यह मॉडल सभी के हाथों में चलेगा, जो लाभ पर ध्यान देगा। इससे गरीब जनता का स्वास्थ्य प्रभावित होगा।

उन्होंने जोर देकर कहा, “समय रहते कटनी को मेडिकल कॉलेज के कब्जे के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाए।” ठाकुर ने यह भी सुझाव दिया कि यह मामला दलगत राजनीति से ऊपर है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा, ”कटनी के सभी दल के नेता राजनीतिक मतभेद को छोड़कर मुख्यमंत्री से मिलें और शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग करे

किसी भी हालत में पीपीपी मॉडल की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

लोसपा ने इसका विरोध जताते हुए मांग की है कि कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाए, ताकि जनता को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इससे विधायक का सम्मान भी सुरक्षित रहेगा।यह घटनाक्रम कटनी में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बढ़ते असंतोष को दर्शाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकारी कॉलेज से न केवल इलाज सस्ता होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

लोसपा ने स्पष्ट किया कि यदि मांग नहीं मानी गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

You may have missed