Categories: Dharm Adhayatm

Bhagwan Vighn Vinayak Shri Ganesh : बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा करने से मिलती है सुख समृद्धि, जानिए क्या है विनायक को प्रिय

बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा करने से सुख समृद्धि मिलती है‌। बुधवार को दिन गणेश भगवान की पूजा करके, उन्हें उनकी प्रिय वास्तु में अर्पित करके जीवन में सुख समृद्धि में वृद्धि की जा सकती है।
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा का विधान है। ऐसे में आप मोदक के अलावा इन चीजों को अर्पित करके भी श्री गणेश की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।  

हिन्दू धर्म के अनुसार, सप्ताह का हर दिन हर एक देवी देवता को समर्पित होता है। बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा का विधान है। श्री गणेश की पूजा से न सिर्फ विघ्नों का अंत होता है बल्कि व्यक्ति के जीवन में शुभता का भी आगमन होता है

गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना उन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल मार्ग माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, दूर्वा से गणेश जी के पेट की जलन शांत हुई थी। ऐसे में दूर्वा चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में उत्पन्न हो रहीं समस्याएं भी शांत हो जाती हैं।

ऐसे में गणेश जी को गेंदे का फूल बुधवार के दिन अवश्य चढ़ाना चाहिए। इससे आपका जीवन भी फूल की खुशबू के समान महक उठेगा और सारी निराशा दूर हो जाएगी।

गणेश जी को बुधवार के दिन शंख चढ़ाने से घर और जीवन में पसरी सभी नकार्तानक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

गणेश जी को खाने की चीजों में मोदक के अलावा केला भी बहुत पसंद है। ऐसे में बुधवार के दिन गणेश जी को केला चढ़ाने से जीवन में तरक्की के द्वार खुल जाते हैं। ध्यान रहे कि गणेश जी को एक केला न चढ़ाएं बल्कि केले के जोड़े अर्पित करें।

केसर को न सिर्फ पवित्र माना जाता है बल्कि केसर का ज्योतिष में भी अत्यधिक महत्व है। बुधवार (बुधवार के उपाय) के दिन श्री गणेश को केसर चढ़ाने से व्यक्ति के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है। उसे समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।

admin

Recent Posts

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…

20 hours ago

एलन मस्क का भविष्य-विस्फोटक इंटरव्यू: “पैसे की मौत हो जाएगी, ऊर्जा नई करेंसी बनेगी, काम सिर्फ मज़े के लिए होगा”

एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…

2 days ago

Katni city : कटनी के कारीतलाई में 5वीं सदी के कल्चुरीकालीन खजाने उपेक्षा के अंधेरे में, पर्यटक स्थल बनाने की मांग तेज

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…

2 days ago

This website uses cookies.