कटनी, 23 नवंबर 2025कटनी जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरियों पर पुलिस ने बड़ा ब्रेकथ्रू हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के सख्त निर्देश और लगातार निगरानी के चलते कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने आरोपी को चोरी करते हुए दबोच लिया।
सख्ती से पूछताछ में उसने थाना क्षेत्र में 6 बाइक्स चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर सभी 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं, जिनकी कुल कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी :रजनीश पाण्डेय (42 वर्ष)पिता – स्व. केशव प्रसाद पाण्डेयनिवासी – इंदिरा नगर, थाना अमलई, जिला शहडोल (म.प्र.)
बरामद वाहन (कुल कीमत ≈ 4 लाख रुपये) :
Hero HF Deluxe – MP21ZE 6036 (₹60,000)TVS Sports – MP21ML 8256 (₹60,000)Hero Passion Pro – MP21MC 1787 (₹60,000)Honda Livo – MP21ML 9894 (₹80,000)Honda Dream Deluxe – MP21MQ 7332 (₹75,000)Honda Dream Yuga – MP21MK 4506 (₹75,000)
(दिसंबर 2024 में चोरी)इन सभी वाहनों के संबंध में थाना कोतवाली कटनी में अलग-अलग अपराध क्रमांक 914/25, 934/25, 965/25, 966/25, 967/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामले दर्ज हैं।
एक वाहन को 41(1)4 जा.फौ. के तहत जब्त किया गया है।पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता :
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई।
विशेष भूमिका :थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. सिद्धार्थ राय, सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. आशीष दुबे, रामपाल बागरी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, आरक्षक मनु त्रिपाठी, दीपक तिवारी एवं मंसूर हुसैन।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा ने टीम को सराहा और कहा कि वाहन चोरों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि अपने वाहन लॉक करें और संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.