Categories: katni city news

Katni Railway crime : आपसी बंटवारे लड़ाई ने खुलवा दी गोदान एक्सप्रेस में चोरी की पोल

कटनी। गोदान एक्सप्रेस चोरी के आरोपियों को पकड़ने के मामले में जीआरपी को सफलता मिली है। ये सभी आपसी बंटवारे में मनमाना हिस्सा न मिलने पर एक दूसरे से झगड़ रहे थे। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि 13 फरवरी 23 को रात्रि के समय तीन लोगों के गायत्री पुलिया के पास आपस में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर स्टॉफ के साथ पहुंची। इसमें पाया गया कि यह  थाने के पूर्व  निगरानीसुदा अपराधी विल्ला उर्फ विल्लू चौधरी, सुमित उर्फ अतुल वंशकार के साथ एक अन्य जो अपना नाम पूछने पर रवि निषाद होना बताया आपस में विवाद कर रहे थे। इनसे पूछताछ करने पर दिनांक 25 अक्तूबर 2023 को दशहरा के दिन की रात में की गई चोरी का राज खुला। घर में छुपाकर रखा था चोरी का माल   आरोपियों ने चोरी का माल अपने घरो में छुपाकर रखा था। उन्होंने चोरी की चूडिय़ा एक अन्य अन्य साथी रवि निषाद को बेचने की बात बताई। बताये अनुसार सोने की दो चूडिय़ा कीमती 1 लाख 91 हजार 400 रूपये, सोने की दो जोड़ वाली, एक जोड़ झाला व एक नाक की कील कुल कीमती 118800 रूपये का विल्ला उर्फ विल्लू चौधरी के पास से एवं एक जोड़े झाला, एक सोने की चेन, एक पेंडल कुल कीमती 135300 रूपये का सुमित उर्फ अतुल वंशकार के पास से जब्त  किया गया। आरोपी बिल्ला व सुमित वंशकार को धारा 379 भादवि के तहत व आरोपी रवि निषाद को धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।  इनके कब्जे से कुल 445500/-रु. के चोरी के जेवरात जब्त किए गए। अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक रेल ने आरोपियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक अरुणा वाहने, उप निरी  अनिल कुमार मरावी, उप निरी. अजय सिंह धुर्वे, प्र.आर. मनोज मिश्रा, नन्हेलाल, रवि मांझी आर प्रवीण तिवारी, ओमकार सिरसाम, अभिषेक सिंह, गौरव सिंह एवं आर नवीन शुक्ला थाना रंगनाथनगर की अहम भूमिका रही। ये था मामला   मामले में समीरा खातून पति मोहम्मद खालिद (42) निवासी भीकपुर मेडवारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश 24 अक्तूबर 23 को गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक छपरा गोदान एक्स के कोच एस के बर्थ नंबर 1,2,3 पर अपने बच्चों अमीना व जैद के साथ लोकमान्य तिलक से प्रयागराज की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान अज्ञात बदमाश के द्वारा उनका काले रंग का लेडीज पर्स इसमें नगदी 20 हजार रुपये, सोने की चैन, लाकेट, तीन जोडी बाली, दो जोडी लटकन, दो सोने की चूडिय़ां, एक नाक की कील कुल कीमती 5 लाख रुपये का सामान अज्ञात बदमाश के द्वारा रेलवे स्टेशन कटनी के पहले ऑउटर में ट्रेन रुकने पर चोरी कर लिया गया था। उक्त महिला के द्वारा चोरी की रिपोर्ट रेल पुलस थाना प्रयागराज में कराई गई थी। डायरी प्राप्त होने पर रेल पुलिस थाना कटनी में धारा 379 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।   

admin

Recent Posts

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…

20 hours ago

एलन मस्क का भविष्य-विस्फोटक इंटरव्यू: “पैसे की मौत हो जाएगी, ऊर्जा नई करेंसी बनेगी, काम सिर्फ मज़े के लिए होगा”

एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…

2 days ago

Katni city : कटनी के कारीतलाई में 5वीं सदी के कल्चुरीकालीन खजाने उपेक्षा के अंधेरे में, पर्यटक स्थल बनाने की मांग तेज

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…

2 days ago

This website uses cookies.