Guru Nanak Jayanti 2022: कटनी शहर में गुरु नानक जयंती के अवसर पर हो हो रहे आयोजन

कटनी सिटी.काम।गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व बरही रोड स्थित गुरुद्वारे में मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा परिसर से विगत दिनों से प्रतिदिन सुबह 5 बजे कीर्तन करते हुए गुरु की स्तुति के गीत गाते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है। नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए प्रतिदिन प्रभात फेरी निकल रही है।  जयंती के अवसर पर लंगर का आयोजन किया जा रहा है
गुरु नानक देव जी को सिख धर्म का संस्थापक माना जाता है। उनका जन्म कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, जिसे गुरपुरब या प्रकाश पर्व के रूप में सिख समुदाय हर्षोल्लास के साथ मनाता है।इस बार प्रकाश पर्व यानि गुरु नानक देव जयंती आज 08 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी ने एक ओंकार का संदेश दिया, जिसका अर्थ है ईश्वर एक है।
गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी वे रूढ़िवादिता, धार्मिक आडंबर और अंधविश्वास के बिलकुल खिलाफ थे. बचपन से ही उनका स्वभाव बेहद गंभीर था और वे इन सब चीजों को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।
आज कार्तिक पूर्णिमा है। आज के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, इसलिए आज देशभर में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। गुरु नानक देव जी की जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था जो आज ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है।यह सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है।आज गुरु नानक जयंती के दिन गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है।

admin

Recent Posts

पुतिन का भारत दौरा: 73 की उम्र में भी फिटनेस का ‘ग्लोबल आइकन’ बने रूसी राष्ट्रपति

इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…

21 hours ago

एलन मस्क का भविष्य-विस्फोटक इंटरव्यू: “पैसे की मौत हो जाएगी, ऊर्जा नई करेंसी बनेगी, काम सिर्फ मज़े के लिए होगा”

एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…

2 days ago

Katni city : कटनी के कारीतलाई में 5वीं सदी के कल्चुरीकालीन खजाने उपेक्षा के अंधेरे में, पर्यटक स्थल बनाने की मांग तेज

अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…

2 days ago

This website uses cookies.