Categories: katni city news

Katni Stone News : राष्ट्रपति ने कटनी स्टोन से निर्मित शिल्प को सराहा

कटनीसिटी.कामराष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मु ने शहडोल जिले के लालपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस पर एक जिला- एक उत्पाद के तहत लगे स्टॉल में कटनी जिले के कटनी सैंड स्टोन से निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं कटनी खजुराहो सांसद बी.डी. शर्मा भी मौजूद रह राष्ट्रपति ने कटनी सेण्ड स्टोन से निर्मित पत्थर शिल्प के प्रति दिलचस्पी दिखाते हुए शिल्पकला की प्रशंसा की। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को कटनी स्टोन और इससे निर्मित पत्थर शिल्प की विस्तृत जानकारी दी।
एक जिला एक उत्पाद योजना
सरकार की महत्वपूर्ण योजना एक जिला-एक उत्पाद के तहत कटनी स्टोन का कटनी जिले में चयन किया गया है। जिसके चलते कटनी स्टोन को प्रमोट करने के लिए जिला प्रशासन ने 9 नवंबर से 28 नवंबर तक कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला का आयोजन जागृति पार्क कटनी में किया था। जिसमें देशभर के शिल्पकारों ने कटनी स्टोन पर अपनी शिल्पकला के हुनर का प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक कलाकृतियों का निर्माण किया था।
यहां भी मिली सराहना
.कटनी स्टोन पर कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला के दौरान देश के जाने-माने शिल्पकारों द्वारा उकेरी गई ऐतिहासिक कलाकृतियां अब प्रदेश की राजधानी की शोभा बढ़ा रही हैं। भोपाल में नवनिर्मित रवीन्द्र सभागम केन्द्र परिसर में स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला के दौरान शिल्पकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों में से छह कलाकृतियों को नवीन परिसर में स्थापित किया गया है। रवीन्द्र सभागम केन्द्र का लोकार्पण गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। लोकार्पण समारोह के दौरान कटनी स्टोन पर बनी कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं।

admin

Recent Posts

तीन राज्यों में सक्रिय अंतरराज्यीय एटीएम चोर गैंग का पर्दाफाश

कटनी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते ATM चोरी के अपराध पर लगाम लगाने…

1 day ago

कटनी : रेत से भरा बेलगाम ट्रक पलटा, तीन बाइकें चकनाचूर—बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ओवरलोड रेत ट्रकों की रफ्तार और लापरवाही से…

2 days ago

पीवी रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (इंग्लिश मीडियम स्कूल)में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार…

3 days ago

This website uses cookies.