बाकल थाना के अमाड़ी, चरगवां की घटना,
कटनी। बहोरीबंद। बहोरीबंद बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम अमाड़ी, चरगवां के बीच में पिकप लोडर वाहन पलटने 27 लोग घायल हो गए ,बताया जाता है की पिकप लोडर वाहन में अमाड़ी निवासी 40 मजदूर सिहोरा के पास हरसिंघी धान का रोपा लगाने जा रहे थे। सुबह ग्यारह बजे के करीब चरगवां ,अमाड़ी के बीच में मोड़ के पास पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें 27 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। ये हुए हैं घायल कुसुम बाई चौधरी(45), ममता बाई चौधरी (35), बारेलाल चौधरी(40) नरेंद्र चौधरी (16 ), सुषमा चौधरी (17), प्यारी चौधरी (35), मुटकी बाई चौधरी (65), शशि चौधरी (32), सियाराम चौधरी (50), मुन्ना चौधरी(65), भैयाराम चौधरी(38), काशीराम चौधरी (26), बद्री चौधरी(35, रेवा बाई चौधरी(57), फूल बाई (40), मालती बाई चौधरी (35), जयंती बाई चौधरी (48), निशा चौधरी (16), राधा बाई चौधरी (28), रामकुमारी चौधरी (35), नंदलाल चौधरी(85), आशा बाई चौधरी (22), मिंटू चौधरी (50), ज्ञानबाई चौधरी (43), कौशिल्या बाई चौधरी(45), रामकली बाई चौधरी(45), रामकली चौधरी(45) सभी निवासी ग्राम अमाड़ी थाना बाकल के निवासी हैं।
कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…
यदि विरोध और बढ़ता है, तो भूमिपूजन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। सभी की नजरें…
विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…
NGT की अगली सुनवाई और जांच रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ओवरब्रिज जैसी जगहों पर सतर्कता बरतें और…
This website uses cookies.