कटनी। शहर के विभिन्न स्थानों की यात्रा के लिए शनिवार को सिटी बस सेवा की शुरुआत कर दी गई। बस का न्यूनतम 7 रूपए एवं अधिकतम 35 रूपए किराया रहेगा। यह चाका से पिपरोध मार्ग तक शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी। इस बस में महिलाओं और छात्रों के लिए पृथक से सीटों का आरक्षण किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है । अभी शहर के लिए 4 सिटी बस की सौगात मिली है। इसे जल्द ही बढ़ाकर 10 किया जाएगा। सिटी बस को तहसील क्षेत्र से भी जोड़ा जाएगा। सिटी बस चलने से लोगों को बेहतर परिवहन सेवा मिलेगी।
जल्द ही यह परिवहन सेवा कटनी से बड़वारा कटनी से स्लीमनाबाद कटनी से रीठी भी प्रारंभ की जाएगी। ताकि शहर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी इस सेवा का लाभ कम खर्च में मिल सके। गुलवारा में बन रहे कन्या महाविद्यालय तक इस सेवा का संचालन किया जाएगा। 3 करोड़ की लागत से अमृत योजना के तहत योजना संचालित की जा रही है। यह 50 किलोमीटर क्षेत्र में चल रही है।
इन क्षेत्रों में चलेगी बस
सिटी बस चाका से पिपरौध के बीच रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट सहित 18 प्वाइंट पर चलेगी। यह चाका से कुठला, पन्ना मोड़, जगन्नाथ चौराहा, स्टेशन चौराहा, एसबीआई तिराहा, मिशन चौक, बरगवां, कलेक्ट्रेट, झिंझरी होते हुए पिपरौध पहुंचेगी।
जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ
नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी, विधायक संदीप जायसवाल, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद व एमआईसी सदस्यों तथा पार्षदों व नागरिकों की उपस्थिति में दीनदयाल शहरी परिवहन बस सेवा का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। हरी झंडी दिखाकर फीता काटने के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बस का सफर कर शहर वासियों के लिए शुभकामनाएं दी।
0000000000
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.