Categories: katni city news

Katni city news अघोषित बिजली कटौती के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कटनी।कटनी ज़िले में अघोषित बिजली कटौती से जनता हलाकान है,दिन हो या रात बिना सूचना के घंटों बिजली गुल हो रही है,एवं जनता को मोटी रक़म के बिल थमा दिए जा रहे है,इस ज्वलंत समस्या को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र के नेतृर्व में बड़ी संख्या में युवा साथियों एवं कांग्रेसजनों ने अनूठे ढंग से प्रदर्शन किए।कार्यकर्ताओं ने कटनी ज़िले के विधायकों को लालटेन भेजी व विद्युत मंडल के अधिकारी को ज्ञापन सौप कर एक सप्ताह के अंदर समस्या के निराकरण की चेतावनी दी,मौक़े पर बड़ी संख्या में पुलिस बल बल मौजूद रहा।जानकारी देते हुए दिव्यांशु अंशु मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी में जनता अघोषित बिजली कटौती से परेशान है।जनता बिजली कटौती से परेशान है।शहर से लेकर ग्रामीण छेत्रों तक पूरे ज़िले में विद्युत संकट छाया हुआ है,किसानों को भी सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है,जनता को अनाप शनाप बिजली के बिल थमाये जा रहे है,स्मार्ट मीटर के नाम भी सामूहिक लूट मची है।आज युवा कांग्रेस ने विरोध स्वरूप लालटेन भेज कर नींद से जगाने का काम किया गया है।एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निराकरण ना होने पर विद्युत मंडल का महाघेराव जनहित में किया जाएगा।संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर भाजपा एवं विद्युत मंडल के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की व सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज किया।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय कमल पांडेय आनंद पटेल,पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोसूफ़ अहमद,पूर्व पार्षद राजेश जाटव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युंका मनोज गुप्ता,विनीत जयसवाल,सूर्यकांत कुशवाह,प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मोहोमाद इसराइल,एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,अजय खटिक,आईटी सेल अध्यक्ष अभिषेक प्यासी,सचिन गर्ग,अनुराग दाहिया,हरीश यादव,नारायण निषाद,विनोद डेंग्रे,आशीष चतुर्वेदी,राहुल यादव,श्रेय पांडेय,शेखर साहू दीपेंद्र सिंह, उमेश द्विवेदी,लवकुश रजकअभय तिवारी,सौरभ पाण्डेय,प्रिंस वंशकार,रुक्मणी पांडेय,सौरभ पांडेय,अनुराग पटेल,निखिल उपाध्याय,दिग्वियाज्य सिंह,सुरेंद्र राणा,सत्यम दुबे,संदीप बर्मन,प्रवीण ठाकुर,सौरभ विश्वकर्मा, राजेंद्र दुबे, नंद तिवारी,अंकित साहू,अनूप सिंह,अमित पटेल,अतुल पटेल,रूपांशु त्रिपाठी,रोहित खटिक,शुभम् अहीरवार,इरशाद मंसूरी शहज़ाद ख़ान,बल्लू पटेल,नंदकिशोर पटेल,राहुल चौधरी,अनूप श्रीवास्तव,दीपक कुशवाहा,सचिन बरमन,देवांश बचपाई सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

3 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

16 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

16 hours ago

This website uses cookies.