कटनी। बीते 3 दिसंबर को रीठी थाना क्षेत्र के थनौरा गांव से अपनी कुठला थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल पिलौंजी गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पिलौंजी के जंगल में मृत पड़ा मिला। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों ने मामले में ससुराल वालों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
कुठला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अर्जुन भुमिया(22) निवासी रीठी थनौरा शव मिला है। उसकी शिनाख्त अर्जुन भुमिया के रूप में की गई। यह अपने साले के यहां एक जन्मदिन कार्यक्रम में आया था। यहीं से अचानक गायब हो गया था। जानकारी के अनुसार जन्मदिन कार्यक्रम में मामूली विवाद के बाद युवक गायब हो गया था। शव की हालत बेहद खराब मिली है। शव को जानवरों ने खा लिया था । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कटनी मानवता की मिसाल सामने आई। यहां कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए समाज…
Katni kumbh news : प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों ने लगाया हाइवे में जाम
वेस्ट सेंट्रल रेलवे जीएम ने किया ग्रेड सेपरेटर का निरीक्षण
कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत छहरी गांव में एक युवक की बिजली के पोल से…
कटनी। वाह रे दामाद, अपनी ससुराल को भी नहीं छोड़ा, अब इसकी ससुराल ही बदल…
This website uses cookies.