कटनी। करौंदी बीट अंतर्गत मडेरा तालाब के पास मृत मादा तेंदुआ मिलने से सनसनी फैल गई। उसके शरीर में किसी तरह के निशान नहीं मिले। फिर भी ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तेंदुआ की मौत करंट से हो सकती है। क्योंकि पहले भी वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं हुई हैं।
वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के करौंदी बीटकरौंदी बीट अंतर्गत मडेरा तालाब क्षेत्र अंतर्गत मडेरा तालाब क्षेत्र में गुरुवार को एक मादा तेंदुआ मृत मिला है। उसकी उम्र करीब 5 वर्ष की है। वन विभाग का अमला देररात तक कार्रवाई में जुटा रहा। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। शव को जबलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जहॉ पर तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस संबंद्ध में जानकारी अनुसार कटनी। ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाले ग्राम मडेरा के तालाब के पास गत देर शाम एक पांच वर्षीय मादा तेंदुए का शव पाए जाने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मादा तेंदुए की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में किन करणों से हुई इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया जा सका है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मादा तेंदुए की मौत को लेकर वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर परीक्षण के लिए मादा तेंदुए का शव जबलपुर भेजा गया है । इस संबंद्ध में वन मंडल अधिकारी पश्चिम जी के चतुर्वेदी ने कहा की मडेरा तालाब के पास मादा तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल जाँच पड़ताल करने के उपरांत शव को कब्जे में ले लिया। डॉग स्कॉड की मदद से भी घटनास्थल की जांच कराई गई है। तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है जिससे मौत के कारण की गुत्थी और अधिक उलझ गई है। जब तक पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं किया जा सकेगा।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.