05 आरोपियों से बरामद हुए 05 लाख के जेवरात
कटनी। विगत 4 जुलाई की रात्रि तकरीबन 02:45 बजे आधारकाप निवासी डेयरी व्यवसाई शर्मा परिवार के यहां हुई डकैती और हत्या के सनसनीखेज मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचते हुए उनके पास से शर्मा परिवार के यहां से डकैती में ले जाए गए सोने चांदी के लगभग 5 लाख कीमत के गहने बरामद किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में छिपे थे आरोपी
घटना में शामिल 04 आरोपियों रवि निषाद, आशीष निषाद, कुलदीप निषाद, साहिल निषाद के ग्राम बनवार थाना मउ जिला चित्रकूट (उ.प्र.) में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी की जाकर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को 04 लोग घर के अंदर घुसे थे और 02 अन्य लड़के घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, जो पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर छिप गए थे और घटना कारित करने के बाद फरार हो गए। घटना में शामिल पांचवे आरोपी सचिन निषाद को उसके सकुनत से गिरफ्तार किया गया है एवं 01 अन्य आरोपी साहिल निषाद अभी फरार है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बरामद हुआ डकैती का सामान
आरोपियों के कब्जे से लूट कर ले जाए गए सोने के जेवर वजनी 104 ग्राम कीमत करीब 05 लाख रु के बरामद किए गए है एवं 01 सोने की अंगूठी व 01 सोने की नथ रवि निषाद द्वारा राजू निषाद को देना बताया गया है जिसे बरामद किया जाना शेष है।
यह थी घटना
थाना कोतवाली कटनी में सूचना प्राप्त हुई कि आधारकाप कटनी में मनीष शर्मा के निवास पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर लूटपाट करते हुए, घर के सदस्यों मनीष शर्मा, उनकी पत्नी पूनम शर्मा एवं पुत्र सत्या उर्फ गुल्लू शर्मा को चाकू मारकर घायल कर घर में रखे सोने के जेवरात लूटकर लिए गए है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया एवं घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
कार्यावाही में इनकी रही विशेष भूमिका
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरी. विपिन सिंह, निरीक्षक संजय दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे सिद्धार्थ राय, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नितिन कमल, सायबर सेल प्रभारी उनि उदय भान मिश्रा, चौकी प्रभारी खिरहनी के. के. पटेल, उनि दुर्गेश तिवारी, महेन्द्र जायसवाल, उनि अनिल यादव, धनंजय पाण्डेय, सउनि विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, सतेन्द्र सिंह, शशिभूषण दुबे, रमेश शरण मिश्रा, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, सुनील सिंह, ताहिर खान, गोविन्द पड़रहा आर, पलाश दुबे, अजय प्रताप, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, भूपेन्द्र सिंह, मयंक सिंह, लोकेन्द्र सिंह, रूपेश यादव, विकास राय, आर. शुभम शर्मा, दीपक तिवारी एवं सायबर सेल प्र. आर. प्रशांत विश्वकर्मा, अजय शंकर साकेत, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से तकनीकी शाखा से उपेन्द्र गौतम, प्रीतम मार्को, वंदित राजपूत, भास्कर सतनामी की अहम भूमिका रही।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.