कटनी सिटी .काम। 2014 बैच के आइएएस अधिकारी अवि प्रसाद सीधी जिला पंचायत के सीइओ भी रह चुके हैं। अभी वह उज्जैन में अपर कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इससे पहले खरगोन जिले के कसरावद उपखंड में बतौर उपखंड अधिकारी राजस्व पदस्थ थे। वे बड़नगर (उज्जैन) में भी रहे हैं।
पत्नी रिजु बाफना भी आइएएस अधिकारी हैं और इसी तबादला सूची में इनका तबादला भी नरसिंहपुर कलेक्टर के रूप में हुआ है।
सिविल सर्विसेज एग्जाम 2013 में 13वीं रैंक लाकर आइएएस के लिए चुने गए थे। आरबीआई में मैनेजर के पोस्ट पर काम कर रहे थे। इसके बाद आइपीएस में सिलेक्ट हो गए ।लेकिन लक्ष्य आइएएस था।अवि प्रसाद(सीतापुर, उत्तर प्रदेश) आइएएस टॉपर, रैंक-13 हैं। अवि ने पहाइस्कूल और इंटरमीडियट: सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज, सीतापुरग्रेजुएशन: जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली,-पोस्टग्रेजुएशन: एमबीए, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर से किया।: फर्स्ट अटेम्प्ट में आइपीएस, सेकंड में आइएएस पास कर लिया था।
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। उज्जैन के अपर कलेक्टर रहे अवि प्रसाद को कटनी की कमान सौंपी गई है। कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को धार कलेक्टर बनाया गया है।
मप्र शासन के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के आदेश से सोमवार देर रात तबादला सूची जारी की गई। इंदौरकलेक्टर मनीष सिंह को अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उनकी जगह इलैयाराजा टी को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है। उनकी जगह छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया है।
कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…
कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…
दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जिले के थाना…
कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…
कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…
कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…
This website uses cookies.