कटनी।माधवनगर क्षेत्र की झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत महावीर कालोनी अजीबोगरीब मामला सामने आया है।एक भूमि स्वामी ने अपने प्लांट पर बाउंड्री बनवाई थी। यह बाउंड्री मलबाज्ञदुर्गा चौक निवासी यह व्यक्ति जब प्लाट पहुंचा तो वहां पर बाउंड्री वॉल ही नहीं थी।
मार्च में निर्मित बांउड्रीबाल को कोई तोड़कर मलवा सहित ले गया। प्लाट मालिक लालजी पटेल के प्लाट की बाउंड्री वाल तोड़ी गई। इसे लालजी ने 18 नवंबर 2013 को खसरा नंबर 1264/1 रकवा 0.08 हेक्ट० भूमि मौजा झिझरी पटवारी हल्का नंबर 29, राजस्व निरीक्षक मंडल मुड़वारा-2 में खरीदा गया था। इस जमीन में मार्च 2025 में बाउड्रीबाल का निर्माण सीमेंट व पक्की ईंट से कराया था। इसमें 3.50,000 /- अंकन तीन लाख पचास हजार रूपये की लागत लगी थी। बीती 29 जून 2025 को लालजी उक्त भूमि पर गया तो देखा वहा पर बाउंड्री नही थी, निर्मित बाउड्रीबाल को तोड़कर मलवा सहित ले जाया गया है। इस संबंध में लालजी पटेल के द्वारा की गई है। जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4) के तहत कारवाई करते हुए आवेदक लालजी पटेल को न्यायालय जाने की सलाह दी है।
कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…
यदि विरोध और बढ़ता है, तो भूमिपूजन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। सभी की नजरें…
विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…
NGT की अगली सुनवाई और जांच रिपोर्ट पर स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ओवरब्रिज जैसी जगहों पर सतर्कता बरतें और…
This website uses cookies.