Categories: katni city news

Katni news: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को उम्र कैद


अदालत ने मामले को जघन्यतम व सनसनीखेज माना


कटनी। दुष्कर्म से आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।  जिले के थाना क्षेत्र में हुए इस मामले में आरोपी को अब उम्र भर जेल में रहना होगा। मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने दुष्कर्म के इस मामले को जघन्य व सनसनी खेज माना है। आरोपी पीडि़ता का चाचा है इस कारण पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत आरोपी के नाम व पता का उल्लेख नहीं किया गया। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी का डीएनए परीक्षण कराया गया।  इससे वैज्ञानिक साक्ष्य में यह प्रमाणित हुआ कि पीडि़ता ने  जिस लडक़े को जन्म दिया गया है उसका जैविक पिता आरोपी  आरोपी था। विवेचना  के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।  
आरोपी को चिन्हित प्रकरण में आरोपी को धारा 376(3), 506 भादवि व 5(जे) पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया और आजीवन कारावास व 2 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया। धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रुपये का अर्थदंड व धारा 506 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास व 500/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने की। मीडिया सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार गर्ग ने बताया  कि 04 फरवरी को थाना सिहोरा को सिविल अस्पताल सिहोरा में इस आशय की लिखित सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग लडक़ी आयु लगभग 15 वर्ष को प्रसव के लिए  सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल सिहोरा जबलपुर पहुंचकर पीडि़ता से पूछताछ की गई।  10 मई 2022 को पुलिस को पीडि़ता ने बताया था कि मेरे घर के बाजू में चाचा रहते हैं। उनकी उम्र 40-45 की है। हम लोगों के घर की छत साथ में जुड़ी है। पीडि़ता ने बताया था कि वह अक्सर चाची से अपने कपड़े सिलवाने व चाची से मिलने उनके घर जाया करती थी।  मई-जून वर्ष 2021 की बात है वह अपने कपड़े सिलने डालने के लिए चाची के घर गई थी और कपड़े सिलवाकर उन्हीं के छत से अपने छत की तरफ जाने के लिए ऊपर गई। यहीं पर अपने कमरे में लेटे हुए थे। उन्होंने मुझे देखा और  आकर मेरा हाथ पकडक़र अपने कमरे में घसीट के ले गए। पीडि़ता ने अपने आप को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन नहीं छुड़ा पाई। चाचा ने अपने हाथों से मुंह दबा दिया था। इससे पीडि़ता सांस भी नहीं ले पा रही थी। इसके बाद मेरे चाचा ने मेरे साथ जोर जबरजस्ती करते हुए दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर मुझे और घर वालों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कुछ दिन बाद ही मेरी तबीयत खराब होने लगी और मेरा पेट बड़ा होने लगा।  दिनांक 3 फरवरी 2022 को पेट में नीचे की ओर तेज दर्द होने लगा तो मुझे मेरे बड़े पापा के लडक़े और भाभी उमरियापान सरकारी अस्पताल ले गए। होने से मुझे मेरे भईया भाभी सिहोरा सरकारी अस्पताल ले गए। यहां 4 फरवरी 22 को एक लडक़े को जन्म दिया था।  

admin

Recent Posts

Katni news: एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए

कटनी।एनओसी के बदले सचिव ने मांगे 35 हजार रुपए मांग लिए। मामलाले में बल्लू यादव…

3 weeks ago

Katni barhi news: चिल्लाती रही बाड़ी में बंधी गाय खींच ले गया बाघ

कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय…

4 weeks ago

Katni news: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

कटनी। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और…

1 month ago

Katni news : नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को मारी टक्कर दो की मौत

कटनी।नैरोजाबाद से कटनी आ रहे परिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दो…

1 month ago

Katni katayeghat mela news: श्री बजरंग कटाये घाट मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा,फैंसी ड्रेस,सामूहिक नृत्य की हुई मनमोहक प्रस्तुतियां

कटनी।श्री बजरंग कटाये घाट मेले के द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न…

1 month ago

Katni railway news: अम्बिकापुर एवं नर्मदा एक्सप्रेस सहित 20 रेल गाड़ियां निरस्त

कटनी। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल…

1 month ago

This website uses cookies.