Prerak kahani Khushiyan where is happiness, ख़ुशियाँ

ख़ुशियाँ कहां हैं???

एक बार पचास लोगों का ग्रुप किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था।
मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि स्पीकर अचानक ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🎈देते हुए बोला , ” आप
सभी को गुब्बारे 🎈पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है।” सभी ने ऐसा ही किया।

अब गुब्बारों को एक दूसरे कमरे में रख दिया गया।
स्पीकर ने अब सभी को एक साथ कमरे में जाकर पांच मिनट के अंदर अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने के लिए कहा।

सारे पार्टिसिपेंट्स
तेजी से रूम में घुसे और पागलों की तरह अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने लगे।

पर इस अफरा-तफरी में किसी को भी अपने नाम वाला गुब्बारा नहीं मिल पा रहा था…

5 पांच मिनट बाद सभी को बाहर
बुला लिया गया।

स्पीकर बोला , ” अरे! क्या हुआ , आप सभी खाली हाथ क्यों हैं ? क्या किसी को अपने नाम
वाला गुब्बारा नहीं मिला ?” ”

नहीं ! हमने बहुत ढूंढा पर
हमेशा किसी और के नाम का ही गुब्बारा हाथ आया…”, एक
पार्टिसिपेंट कुछ मायूस होते हुए बोला।

🎈“कोई बात नहीं , आप लोग एक बार फिर कमरे में जाइये , पर इस बार जिसे जो भी गुब्बारा मिले उसे अपने हाथ में ले और उस व्यक्ति को दे दे जिसका नाम उसपर लिखा हुआ है । “, स्पीकर ने निर्देश दिया।

🎈एक बार फिर सभी पार्टिसिपेंट्स कमरे में गए, पर इस बार सब शांत थे , और कमरे
में किसी तरह की अफरा- तफरी नहीं मची हुई थी। सभी ने एक दुसरे को उनके नाम के गुब्बारे दिए और तीन मिनट में ही बाहर निकले आये।

स्पीकर ने गम्भीर होते हुए कहा ,

” बिलकुल यही चीज हमारे जीवन में भी हो रही है।
*हर कोई अपने लिए ही जी रहा है *, उसे इससे कोई मतलब नहीं कि वह किस तरह औरों की मदद कर सकता है , वह तो बस पागलों की तरह अपनी ही खुशियां ढूंढ रहा है , पर बहुत ढूंढने के बादभी उसे कुछ नहीं मिलता |

😃हमारी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में छिपी हुई है।😃

🙏जब हम औरों को उनकी खुशियां देना सीख जायेंगे😃
🙏तो अपने आप ही हमें हमारी खुशियां मिल जाएँगी।😃
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
और यही मानव-जीवन का उद्देश्य भी है…..
🌹🌹ऊं नमः शिवाय 🌹🌹

साभार, सोशल मीडिया

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

Katni news 17 घंटे की मशक्कत से बचाए जा सके दो श्वान

कटनी मानवता की मिसाल सामने आई। यहां कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए समाज…

4 months ago

प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों ने लगाया हाइवे में जाम

Katni kumbh news : प्रयागराज कुंभ जाने वाले वाहनों ने लगाया हाइवे में जाम

4 months ago

वेस्ट सेंट्रल रेलवे जीएम ने किया ग्रेड सेपरेटर का निरीक्षण

वेस्ट सेंट्रल रेलवे जीएम ने किया ग्रेड सेपरेटर का निरीक्षण

4 months ago

कार की टक्कर से वन विभाग कर्मचारी की मौत

कार की टक्कर से वन विभाग कर्मचारी की मौत

4 months ago

Katni accident news : बिजली के पोल से टकराया युवक ,मौत

कटनी। माधव नगर थाना अंतर्गत छहरी गांव में एक युवक की बिजली के पोल से…

4 months ago

Katni crime news: कन्हवारा छैघरा में दामाद ने की ससुराल में चोरी, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मसरूका किया बरामद

कटनी। वाह रे दामाद, अपनी ससुराल को भी नहीं छोड़ा, अब इसकी ससुराल ही बदल…

5 months ago