Categories: katni city news

जिले के 48 उपार्जन केंद्रों में 28 नवंबर से होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

कटनी सिटी.काम।कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में गठित जिला उपार्जन समिति द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु 48 उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिले के इन केंद्रों में 28 नवंबर से 16 जनवरी 2023 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य होगा।

खाद्य शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी तहसील में अन्नपूर्णा वेयरहाउस चाका बायपास कन्हवारा केंद्र क्रमांक 1, संगीता वेयरहाउस ग्राम भनपुरा पहाड़ी केंद्र क्रमांक 1, श्रीजी वेयरहाउस मैहर रोड कैलवारा, अन्नपूर्णा वेयरहाउस चाका बायपास केंद्र क्रमांक एक में उपार्जन केंद्र बनाया गया है। इनकी संचालन संस्थाएं संबंधित सहकारी विपणन संस्था और वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति है।

इसी प्रकार स्लीमनाबाद तहसील के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों में शिव शक्ति वेयरहाउस पड़रभटा, श्री बालाजी वेयरहाउस ग्राम छितरवारा तेवरी, तिवारी ब्रदर्स वेयरहाउस व स्लीमनाबाद केंद्र क्रमांक 2, स्वास्तिक वेयर हाउस कौडि़या धूरी तथा रीठी तहसील में पूजा वेयरहाउस एक, ग्राम देव डोंगरा(देवगांव) और जालपा वेयर हाउस रैपुरा, बकलेहटा केंद्र क्रमांक 1, बड़गांव केंद्र क्रमांक 2, पूजा वेयरहाउस देव डोंगरा तिलगवां, अमन वेयरहाउस खरखरी नंबर दो तथा रीठी केंद्र क्रमांक एक और मुहास केंद्र क्रमांक 2 शामिल है।

            ढीमरखेड़ा तहसील में बनाए गए उपार्जन केंद्रों में ढीमरखेड़ा केंद्र क्रमांक 1, पौड़ी कला केंद्र क्रमांक 2, भिन्ना पिपरिया केंद्र क्रमांक 1, सहकारी समिति गोदाम देवरी मंगेला, सिलौड़ी केंद्र क्रमांक 1, मुरवारी केंद्र क्रमांक 2, खाम्हा केंद्र क्रमांक 2, खमतरा केंद्र क्रमांक दो तथा बड़वारा तहसील में बनाए गए धान खरीदी केंद्रों में राय वेयरहाउस बड़वारा, शिवरजिया वेयरहाउस धनवारा, विलायत कला एक एवं लक्ष्य वेयरहाउस ग्राम गुड़ाकला, विलायत कला दो, मार्कफेड गोदाम मझगवां, बड़वारा, भजिया केंद्र एक, मां शारदा वेयरहाउस ग्राम बसाड़ी केंद्र क्रमांक 1 तथा बरही तहसील में बगैहा केंद्र क्रमांक दो और अन्नपूर्णा वेयरहाउस ग्राम डोकरिया बरही में धान खरीदी केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार बहोरीबंद तहसील में डीएम वेयरहाउस बहोरीबंद क्रमांक 1, पथराड़ी पिपरिया केंद्र क्रमांक 2, कुआं केंद्र क्रमांक 1, खेरमाई वेयरहाउस बचैया केंद्र क्रमांक 2, सलैया पटोरी केंद्र क्रमांक 1, बाकल केंद्र क्रमांक 2, डीबी वेयरहाउस बरही बाकल, धूरी केंद्र क्रमांक 2, गुरुकृपा वेयरहाउस ग्राम धनवाही, केवलारी केंद्र क्रमांक 2 और विजयराघवगढ़ तहसील के सिनगोड़ी केंद्र क्रमांक 1, अन्नपूर्णा वेयरहाउस ग्राम डोकरिया केंद्र क्रमांक 2, रिया वेयरहाउस देवरा कला केंद्र क्रमांक 1, ममता वेयरहाउस विजयराघवगढ़ केंद्र क्रमांक 2, शुभदा वेयरहाउस ग्राम कांटी जिवारा केंद्र क्रमांक 1, कारीरतलाई केंद्र क्रमांक 2, अमेहटा नन्हवारा केंद्र क्रमांक 1, और सलैया कोहारी केंद्र क्रमांक 2 को धान खरीदी केंद्र बनाया गया है।

जरूरी दस्तावेज

कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 बजे से रात 8  बजे तक किया जाएगा। जबकि कृषक तौल  हस्ताक्षरित पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों वश सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी उनकी तौल शनिवार को की जाएगी।

            

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

2 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

14 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

14 hours ago

This website uses cookies.