Categories: katni city news

राजस्व अधिकारी प्रकरणों का पूरी संवेदनशीलता से त्वरित निराकरण करें

कलेक्टर अवि प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यकुशलता और पूरी संवेदनशीलता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाये, ताकि आम जनों को राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिए अनावश्यक परेशान न होना पड़े। बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, सभी एस.डी.एम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।     

              कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में आर.सी.एम.एस. में अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, भूमि आवंटन, अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, पटवारी की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को गंभीरता के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

            कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राजस्व अधिकारी प्रत्येक पात्र किसान को इस योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन प्रकरणों में के वाय सी पेंडिंग है उनमें कॉमन सर्विस सेन्टर और पटवारियों की मदद से के.वाय.सी. करवायें।

            बैठक में स्वामित्व योजना, जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पट्टे वितरण आदि की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 30 नवम्बर तक दावा- आपत्ति का निपटान व पात्र परिवारों की सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। इसे प्राथमिकता से किया जाये।

            राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि राजस्व वसूली कार्य में तेजी लायें।बैठक में बताया गया कि अब तक 49 हजार 829 जाति प्रमाण पत्र बनाये जा चुके हैं।

admin

Recent Posts

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

11 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

11 hours ago

कटनी में बड़ी चोरी: बिलहरी गैस गोदाम से 44 भरे हुए सिलेंडर चुराए गए, लाखों का नुकसान

जांच जारी है, और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही…

15 hours ago

This website uses cookies.